रुद्रप्रयाग। जंगलों में आग लगाने वालों के खिलाफ अब वन विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। वन विभाग की टीम ने तीन लोगों को जंगल में आग लगाते हुए पकड़ा। विभागीय कर्मचारियों ने उन्हें गिरफ्तार किया। जनपद में कई जगह जंगलों में आग लगी है। मुख्यालय के लगे जंगल भी आग की भेंट चढ़ गए हैं। जखोली, बच्छणस्यूं, भरदार, धनपुर, तल्लानागपुर आदि क्षेत्र में आग लगी है। प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में गठित वनाग्नि सुरक्षा दल ने तहसील जखोली के तड़ियाल गांव निवासी नरेश भट्ट को जंगल में आग लगाते पकड़ा। आरोपी ने पूछताछ में टीम को बताया कि बकरियों के लिए नई घास उगाने के लिए उसने जंगल में आग लगाई। वहीं, उत्तरी जखोली के डंगवाल गांव में हेमंत सिंह और भगवती लाल को जंगल में आग लगाते हुए पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु ने बताया कि जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग ने जंगलों में आग लगाने पर इस साल अब तक जिले में 19 मुकदमे दर्ज किए हैं।