बागेश्वर। शनिवार को काफलीगैर तहसील स्थित मैग्नी साइट फैक्ट्री जरौली के खदान क्षेत्र तक जंगल की आग पहुंच गई जिसकी चपेट में आने से खदान क्षेत्र में बने कार्यालय के कमरे जलकर खाक हो गए। आग से करीब 20 से 25 लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान है।
शनिवार की दोपहर को जंगल में लगी आज अचानक तेज हवाओं के साथ फैक्ट्री के खदान क्षेत्र में बने कार्यालय तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने कार्यालय के कमरों को अपनी चपेट में ले लिया।  कर्मचारी जब तक कुछ समझ समझ पाते तब तक आग सभी कमरों में फैल चुकी थी। तत्काल फायर सर्विस को सूचित किया गया। दमकल विभाग और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग को काबू करने का प्रयास किया। हालांकि जब तक आग बुझ पाती, तब तक सभी कैमरे जो टीन शेड और लकड़ी के बने थे वह जलकर खाक हो चुके थे। फैक्ट्री के महाप्रबंधक ललित कांडपाल ने बताया कि आग से करीब 20 से 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।