बागेश्वर। वन विभाग के बैजनाथ रेंज अंतर्गत आरक्षित वन क्षेत्र में गरुड़ के कम्पार्ट चार में आग लगाने वाले एक व्यक्ति प्रकाश में आया है, जिसके खिलाफ वन क्षेत्राधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराई है।

बैजनाथ रेंज अंतर्गत कम्पार्ट नम्बर चार में एक व्यक्ति ने आग लगा दी। भनक लगते ही वन विभाग की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई। ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को बताया कि यह आग रमेश जोशी निवासी गैरलेख (पथरिया) गरुड़, जिला बागेश्वर ने लगाई। इस पर बैजनाथ वन क्षेत्राधिकारी रेंजर सुरेंद्र सिंह नेगी ने इस व्यक्ति के विरुद्ध बैजनाथ रेंज में धारा 26 (ख) भारतीय वन (उत्तरांचल संशोधन) अधिनियम 2001 के अन्तर्गत मामला पंजीकृत कर दिया है।