पिथौरागढ़। धारचूला में सीमेंट मिक्सर वाहन से दबकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रख दिया है।

धारचूला के खोतिला में तटबंध निर्माण का कार्य चल रहा है। सोमवार शाम गोविंद सिंह गुंज्याल 30 वर्ष पुत्र दरबान सिंह सीमेंट मिक्सर वाहन के टायर के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाल कुंवर सिंह रावत और एसआई प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा गया। पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक तहरीर नहीं मिली है। मृतक का मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।