धारचूला (पिथौरागढ़) । धारचूला के खोतिला में तटबंध निर्माण के दौरान मिक्सर वाहन से दबकर हुई युवक की मौत के मामले में चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
29 अप्रैल की शाम को तटबंध निर्माण के दौरान स्थानीय युवक गोविंद सिंह मिक्सर वाहन के टायर से दब गया था और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद चालक फरार हो गया था। इस मामले में मृतक युवक के पिता दरपान सिंह गुंज्याल ने धारचूला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 279/304 ए के तहत अभियोग पंजीकृत किया था। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी अशोक यादव निवासी- मेगनेट तमला कॉलोनी दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल, हाल ऑपरेटर पोकलेंड अरुण कंस्ट्रक्शन कंपनी खोतिला धारचूला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।