बागेश्वर। झाड़ियों की आग ने एक गोशाला को आगोश में ले लिया और हादसे में गोशाला में बंधी गाय व बछड़ा जिंदा जल गए। इससे पशुपालक को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने वन विभाग को सूचना दी है। उधर जौलकांडे में हुए अग्निकांड से एक परिवार बेघर हो गया है। प्रभावित परिवारों को मुआवजा की मांग की गई है।
जंगल की आग से जौलकांडे में दो मंजिला मकान जल गया था। पीड़ितों ने जिलाधिकारी से मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनका घरेलू सामान आदि सभी जल गया है। वह बेघर हो गए हैं। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में पीड़ित दिनेश प्रसाद ने कहा कि वह रुद्रपुर में प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी पत्नी तथा दो बच्चे हैं। एक मई को जंगल की आग से उनका दो मंजिला चार कमरों का मकान पूरी तरह जल कर खाक हो गया है। घर में रखे बर्तन, चौखट, बेड, हारमोनियम, आठ तांबे के गागर, बिस्तर आदि सभी जल कर खाक हो गया है। मकान पतथर वाला था। छत भी पूरी तरह जल गई है। वह बेघर हो गया है। उन्होंने उच्चस्तरीय जांच कर उचित राहत प्रदान करने की मांग की है। इधर, वन विभाग के रेंजर श्याम सिंह करायत ने कहा कि खरपतवार जलने से मकान को आग लगी थी। जिसकी जांच की गई है।