पिथौरागढ़। जंगल में आग लगाने पर वन विभाग ने गंगोलीहाट में तीन नाबालिग पकड़े हैं। तीनों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के साथ ही एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। शनिवार को जाखनी उप्रेती गांव के जंगल में कुछ लोगों ने आग लगा दी। लोगों की शिकायत पर जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो तीन नाबालिग आग लगाते पकड़े गए।