पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर के सिनेमा लाइन में रहने वाले एक मजदूर का शव रस्सी से लटका मिला। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली पिथौरागढ़ राजेश यादव ने बताया बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बहुअरी का धरम महतू 24 पुत्र हरगोविंद महतू मजदूरी कर जीवन यापन करता था। रविवार को वह काम पर नहीं गया। उसने घर के अंदर ही बल्ली से लटक कर जीवन लीला समाप्त कर दी थी। एक साल पहले ही उसका विवाह हुआ था। वह अपनी पत्नी के साथ रहता था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।