पिथौरागढ़। पुलिस ने गांधी चौक स्थित फल, सब्जी की दुकान से चोरी करने वाले युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया। पुलिस ने उससे चोरी किए हुए रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास शराब पीने के लिए रुपये नहीं थे इसलिए वह चोरी कर रहा था।
मंगलवार देर रात कांस्टेबल राजेंद्र सिंह और होमगार्ड कृपाल सिंह की गांधी चौक में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान रात 1.40 बजे गांधी चौक स्थित जाली लगी हुई फलों की दुकान में एक संदिग्ध व्यक्ति को घुसते देखा। पुलिस कर्मी ने मोबाइल गश्त पार्टी, रात्रि अधिकारी को सूचना दी और दुकान को घेरे रखा। एसआई बसंत पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दुकान से चोरी करते हुए दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी जगदीश शर्मा उर्फ हेलमेट (21) निवासी ग्राम सलकोट चंडाक, हाल निवासी पांडेगांव आठ मई 2024 को ही जेल से बाहर आया था। बाहर आते ही वह फिर चोरी करने दुकान में घुस गया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 380/457/411 में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।