बेरीनाग (पिथौरागढ़) । लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीबीएसई के हाईस्कूल और इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मेधावियों को खंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र कुमार ने सम्मान प्रदान किया।
विद्यालय में 12वीं कक्षा की प्रियांशी, रोहिताश्व, गौरव और कनिका सिंह और हाईस्कूल में प्रशून रौतेला, दिव्यांशी रौतेला और खुशी पंत को सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य सभी विद्यार्थियों को भी मेडल प्रदान किए गए। स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र बोहरा, प्रधानाचार्य गोविंद बल्लभ उपाध्याय ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय का हाई स्कूल और इंटर में छात्र छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। कार्यक्रम में पंकज पंत, पूरन सिंह डोबाल, दीवान सिंह, हिमालया स्कूल की प्रधानाचार्या देवबाला, मल्लिकार्जुन थल के प्रधानाचार्य उमेश जोशी, अध्यापक चारू पंत, कविता रौतेला आदि उपस्थित थे।