पिथौरागढ़। धारचूला लिपुलेख मोटर मार्ग में चैतुलधार के समीप हुई वाहन दुर्घटना में लापता पूर्ति निरीक्षक सहित दो लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। डीएम ने दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दिए हैं। धारचूला के उप जिलाधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने बताया है कि तहसील धारचूला अंतर्गत तवाघाट–लिपुलेख मोटर मार्ग पर स्थान चैतुलधार के समीप 13 मई 2024 को सार्वजनिक सेवायान वाहन संख्या– यूके05टीए6464 के दुर्घटनाग्रस्त होने पर 01 व्यक्ति की मृत्यु एवम 02 लोगों के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी ने उक्त दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जांच के लिए उपजिला मजिस्ट्रेट, धारचूला को जांच अधिकारी/मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। उपजिला मजिस्ट्रेट धारचूला उक्त दुर्घटना के संबंध में जांच कर मजिस्ट्रियल जांच आख्या उन्हें प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही प्रस्तुत की जाने वाली जांच आख्या में इस प्रकार की दुर्घटना की पुनरावृति न हो के संबंध में भी अपने सुझाव उपलब्ध कराएंगे।