पिथौरागढ़। मंगलवार सुबह पिथौरागढ़ जिले में भूकंप महसूस किया गया. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 6:43 बजे भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मैग्नीट्यूड और केंद्र मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्र में पांच किमी की गहराई पर था। भूकंप से किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं हुई है। कम तीव्रता होने के कारण अधिकांश लोगों को भूकंप महसूस नहीं हुआ।