पिथौरागढ़ । जिला मुख्यालय के नजदीक थरकोट झील में नौकायन का अधिकार स्थानीय युवाओं को दिए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण लाबंद हो उठे हैं। कलक्ट्रेट पहुंचे चार गांव के लोगों ने डीएम के सम्मुख अपनी मांग रखी ।जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता के अगुवाई में थरकोट ,इग्यार ,तोली और काफली गांव के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन दिया और कहा कि थरकोट झील निर्माण से पहले ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि झील के माध्यम से स्थानीय गांव के लोगों को रोजगार के अवसरों में पहली प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन इस पर अभी तक कोई पहल नहीं हुई है। झील में नौकायन का कार्य ठेकेदार को सौंप दिया गया है । फरवरी माह में इस संबंध में ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया था। इस दौरान पर्यटक विभाग ने युवाओं को प्रशिक्षण के बाद रोजगार देने का भरोसा दिया था, लेकिन प्रशिक्षण ले चुके युवाओं को नौकायन का अधिकार नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी से मिलने वालों में पवन चंद , मोहित रावल, विजय रावल , दीपक सौन, नरेश चंद, सुभाष जोशी आदि लोग शामिल थे।