हरिद्वार। हरिद्वार जिले में ओमिक्रोन का पहला केस आया है। भगवानपुर किसनपुर निवासी युवक यमन से 16 दिसम्बर को लौटा था। 18 दिसम्बर को उसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी। जांच के लिए उसका सैंपल दून मेडिकल कालेज भेजा गया था। सोमवार को जांच में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित मरीज मेला अस्पताल हरिद्वार में भर्ती है और उसका स्वास्थ्य ठीक है। इसके अलावा देहरादून में दो मरीजों में कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। अब ओमीक्रोन मरीजों की संख्या चार हो गई है।