पिथौरागढ़। एलएसएम पीजी कालेज को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का कैंपस बनाए जाने से नाराज महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नितिन सिंह मारकाना के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. नरेंद्र सिंह भंडारी का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र नेताओं ने महाविद्यालय को यथावत रखने और कैंपस को अन्य स्थान बनाने की मांग की।

मंगलवार को राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने के लिए पहुंचे एसएसजे विश्वविद्यालय के कुल‌‌पति डॉ. नरेंद्र स‌िंह भंडारी और कैबिनेट मंत्री बिशन स‌िंह चुफाल का छात्र नेताओं ने घेराव कर दिया। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नितिन मारकाना ने कहा क‌ि सरकार ने पिथौरागढ़ महाविद्यालय को कैंपस का दर्जा दे दिया है। इससे सीटें सीमित होने से सीमांत के छात्रों को नुकसान उठाना पड़ेगा। कैंपस बनने से फीस में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। सीटें सीमित होने से छात्र-छात्राओंं को उच्च शिक्षा के लिए अन्य जिलों के महाविद्यालयों में जाना पड़ेगा। आक्रोशित छात्र छात्राओंं ने शीघ्र कैंपस के आदेश को वापस ना लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

बाद में प्राचार्य कक्ष में हुई वार्ता के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री से फोन पर हुई बातचीत के दौरान भी छात्र नेता अपनी मांग पर अड़े रहे। छात्र नेताओं का कहना है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष सीएम पांडेय, महेश चुफाल, नरेश भंडारी, दिशू धामी, हरीश, मोहिन उप्रेती, कपिल चंद, गौरव, गौरव, अभय जोरा, आदि समेत कई छात्र रहे।