रूद्रपुर। राज्य में बढ़ते हुए कोविड-19 के नये वेरिएंट ओमिक्राॅन के खतरे को देखते हुए ऊधम सिंह नगर जिला प्रशासन ने स्कूलों में 30 और 31 दिसंबर को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी डाॅ ललित नारायण मिश्र ने बताया कि जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त के निर्देशों के क्रम में कोविड-19 के नये संस्करण ओमिक्राॅन के बढ़ते संक्रमण के कारण जनपद ऊधम सिंह नगर में विद्यालय में जाने वाले छात्र/छात्राओं में ओमिक्राॅन संक्रमण के खतरे से बचाव के दृष्टिगत दिनांक 30 दिसम्बर गुरूवार से 31 दिसम्बर शुक्रवार को जनपद ऊधम सिंह नगर के समस्त शासकीय व अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य संचालित किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे एवं उक्त आदेश का उल्लघंन करने पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005(सेक्शन 51to60) महामारी अधिनियम 1897 एवं आईपीसी की धारा 188 प्रावधानों के अन्तर्गत कानूनी कार्यवाही की जायेगी।