पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय सहित जनपद के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई। भारी बारिश के कारण पिथौरागढ़ नगर में गालियां और सड़के नालों में तब्दील हो गई। सहकारी बैंक में पानी घुसने से कर्मचारी बमुश्किल बाहर निकल पाए।
मूसलाधार बारिश से कई दुकानों और घरों में पानी घुस गया। पुरानी बाजार में दुकानों में पानी घुसने से व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। रई पुल पानी से लबालब भर गया। यहां पर कई वाहन पानी में आधे तक डूब गए। जाखनी, भदेलभाड़ा आदि क्षेत्रों में पानी घरों में घुस गया।
मूसलाधार बारिश से नैनीपातल, मड़मानले सड़क में मलबा आ गया। यहां 108 एंबुलेंस सहित कई वाहन घंटे तक फंसे रहे। इसके अलावा गनाई गंगोली और थल मुनस्यारी सड़क में हररिया के पास मलबा आने से यातायात ठप रहा। पिथौरागढ़ घाट सड़क में भी कई स्थानों पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से वाहनों के लिए खतरा बना रहा।