पिथौरागढ़ में आठ राज्यों के राष्ट्रीय छात्र सेना दल अखिल भारतीय पर्वतारोहण शिविर शुरू हो गया है। इसमें देश भर के 269एनसीसी कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। शिविर के शुभारंभ के अवसर पर एनसीसी कैडेट ने योग भी किया।शुक्रवार को 80 यूके बटालियन में शिविर का शुभारंभ कमांडिंग ऑफिसर ले. कर्नल बीएस तड़ागी ग्रुप कमांडर नैनीताल कमोडोर बीआर सिंह ने किया। ग्रुप कमांडर ने सभी कैडेट को सावधानी तथा प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के निर्देशन में ही कोई भी प्रतियोगिता कराने को कहा। उन्होंने यू ट्यूब को देखकर कोई भी इवेंट नहीं करने को कहा। बटालियन के एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में आठ राज्य निदेशालय बिहार, झारखंड, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर , हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के 269 कैडेट, नौ एनसीसी अधिकारी और 16 सैन्य अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।इस प्रतियोगिता को सपन्न करने के लिए 80 वाहिनी ने आइस क्लब के साथ अनुबंध किया है। जिसके प्रशिक्षित प्रशिक्षक सभी को आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग,जुमारिंग,रीवर क्रासिंग, प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण देंगें। कैडेट को पर्वतारोहण और इसमें काम आने वाले उपकरण, साहसिक खेलों का भी गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल देवेश सिंह ऐरी, आइस क्लब के वासुदेव पांडेय, मुकेश गिरी, वंदना धामी, नैना बिष्ट, सपना चंद, एसएम प्रताप सिंह, एनसीसी अधिकारी डॉ. कमलेश सक्टा, आरएस नयाल, विजय पंडित, डॉ. पप्पू सिंह गौतम,परम जीत, नितिन कुमार, संदीप कुमार सिंह, सूबेदार विक्रम सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ विकास गुरुंग, नायब सूबेदार मोहन सिंह भंडारी, बलवीर सिंह, सीएचएम विक्रम सिंह, प्रमोद पडियार, जितेंद्र शाही, लोकेंद्र, अल्ताफ, सचिन, बालकृष्ण,अवतार सिंह, अमन कुमार, दीपेश मौजूद रहे।