पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक जिला सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र पिथौरागढ़ पंकज तिवारी ने जिलाधिकारी को उद्योग मित्र योजना के तहत किए जा रहे कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई जिस पर जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग को निर्देश दिए कि योजना का लाभ जनपद के उद्यमियों को शत प्रतिशत मिले इस हेतु योजना बनाकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पंकज तिवारी ने अवगत कराया कि एम०एस०एम०ई०-2015 के अंतर्गत 10 प्रतिशत ब्याज उपादान के 13 दावों, एम०एस०एम०ई०-2015 के अंतर्गत 100 प्रतिशत विद्युत उपादान के 01 दावे पर विचार विमर्श कर स्वीकृत प्रदान की गई,वहीं बैठक में मिनी औद्योगिक संस्थान बिण का स्थलीय विकास हेतु परियोजना प्रबंधक, ब्रिडकुल पिथौरागढ़ को दी गई धनराशि के सापेक्ष व्यय व कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने कार्यों में गुणवत्ता एव तय समय पर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में मिनी औद्योगिक अस्थान,बिण में प्लॉट आवेदनकर्ता एवम् स्थापित इकाइयों की समस्याओं के समाधान पर चर्चा कर उद्यमियों को प्लॉट आवंटित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पंकज तिवारी, ईओ नगरपालिका राजदेव जायसी, संबंधित विभागों के अधिकारी एव उद्यमी उपस्थित थे।