पिथौरागढ़। सीमांत क्षेत्र में दंत चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए पिथौरागढ़ में शिवा डेंटल हास्पिटल के चिकित्सक डॉ. शिवाशीष पंत को डाक्टर्स डे के अवसर पर राजधानी देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री अजय टम्टा, राज्य के वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने सीमांत चिकित्सा सेवा सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. पंत के कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर आयोजक संस्था विचार एक नई सोच के अध्यक्ष अरुण चमोली, सचिव राकेश विजल्वाण, स्वास्थ्य सचिव डाॅ.आर राजेश कुमार, चिकित्सा निदेशक डॉ. आशुतोष, डॉ. केबी जोशी, डॉ.एसडी जोशी, ललित जोशी, गुणानंद जखमोला समेत अनेक अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। डॉ. पंत के राजधानी में सम्मानित होने पर जनपदवासियों ने खुशी व्यक्त की है।