पिथौरागढ़। सीडीओ ने दिए पीएम विश्वकर्मा योजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश विकास अधिकारी पिथौरागढ़ नंदन कुमार द्वारा विकास भवन एनआईसी कक्ष में जनपद के खंड विकास अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, ईओ नगरपालिका एवम जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ पी0एम0 विश्वकर्मा योजना की विकासखंडवार प्रगति की समीक्षा कर उक्त योजना के कार्यों में तेज गति से कार्य करने के आवश्यक दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। बता दें कि जनपद पिथौरागढ़ में पी0एम0 विश्वकर्मा योजना में कुल 14195 आवेदकों द्वारा पंजीकरण कराया गया है जिसमे से लेवल 1 में 7129 का सत्यापन हो चुका है व 7066 लेवल1 में लंबित है, लेबल 2 में 284 का सत्यापन हो चुका है व 6859 लेवल 2 में लंबित है एवम लेवल 3 में 204 का सत्यापन हो चुका है । बैठक में ऑनलाइन जुड़े खंड विकास अधिकारी पिथौरागढ़ ने अवगत कराया कि पी0एम0 विश्वकर्मा योजना में वर्तमान में ग्राम स्तर पर 1917 लंबित आवेदन पत्र है, बीडीओ मुनाकोट ने बताया कि 558 ग्राम स्तर पर लंबित आवेदन पत्र हैं, बीडीओ कनालीछीना ने बताया कि ग्राम स्तर पर 193 लंबित आवेदन पत्र हैं, बीडीओ डीडीहाट ने बताया कि ग्राम स्तर पर 08 लंबित आवेदन पत्र है, बीडीओ गंगोलीहाट ने बताया कि ग्राम स्तर पर 04 आवेदन पत्र लंबित है, बीडीओ बेरीनाग ने बताया कि ग्राम स्तर पर 11 आवेदन पत्र लंबित है, बीडीओ धारचूला ने बताया कि ग्राम स्तर पर 610 आवेदन पत्र लंबित हैं व बीडीओ मुनस्यारी ने बताया कि ग्राम स्तर पर 216 आवेदन पत्र लंबित हैं। इसी प्रकार ईओ नगरपालिका ने बताया कि पी0 एम0 विश्वकर्मा योजना में नगर निकाय पिथौरागढ़ में वर्तमान तक 3256 आवेदन पत्र लंबित हैं, नगर निकाय धारचूला में 82 व नगर निकाय गंगोलीहाट में 04 आवेदन पत्र लंबित हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारियो, ईओ नगरपालिका , जीएम डीआईसी,को निर्देश दिए कि उक्त योजना के कार्यों में तेजी लाते हुए योजना बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें। बैठक में डीडीओ रमा गोस्वामी, डीपीआरओ हरीश आर्य, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पंकज तिवारी समेत खंड विकास अधिकारी उपस्थित थे।