हाथरस। सत्संग के दौरान बड़ा हादसा होने से प्रवचन सुनने आए कई लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में महिलाएं भी हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। पीएम ने भी घटना पर संवेदना व्यक्त की है। जानकारी के अनुसार हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलराई में सत्संग नारायण साकार विश्वहरि भोले बाबा का प्रवचन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान उम्मीद से ज्यादा भीड़ आ गई थी। इसी दौरान लोग भीड़ के कारण परेशान होने लगे। भीड़ और गर्मी के कारण लोग बेहोश होने लगे तो भगदड़ मच गई। कई लोग जमीन पर गिरे तो अन्य उन्हें कुचलते हुए निकलने लगे। कुछ लोगों का कहना है कि सत्संग के बाद भोले के दर्शन को लेकर मची भगदड़ हादसे का कारण बनी।घटना में बेहोश और घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। 20 श्रद्धालुओं के शव एटा भेजे गए हैं। कई शव हाथरस और अलीगढ़ लाए गए हैं। घायलों को अलीगढ़ व हाथरस में उपचार के लिए भेजा गया है।सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार कराने, जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और एडीजी आगरा जोन, कमिश्नर अलीगढ़ को घटना की जांच का निर्देश दिए हैं।