तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी कल मन की बात करेंगे। लोकसभा चुनाव में जीत के बाद कल यानी रविवार को पहली बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम होगा। बीजेपी के नेता अलग-अलग जगहों पर प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात सुनेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने फरवरी में अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 110वें एपिसोड के जरिए लोगों को संबोधित किया था।पिथौरागढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का 111 वां महत्त्वपूर्ण एपिसोड कल रविवार प्रातः 11 बजे जारी होगा। उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारियों से अपने अपने बूथों में यह कार्यक्रम सुनने को कहा है।

You missed