पिथौरागढ़। कनालीछीना में मूसलाधार बारिश से 44 लाख से अधिक की लागत से बनाई जा रही पार्किंग ध्वस्त हो गई। इस दौरान वहां किसी भी व्यक्ति के नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया।

कनालीछीना धारचूला एनएच पर 40 मीटर लंबे टैक्सी पार्किंग का निर्माण किया जा रहा था। 44 लाख 51 हजार की धनराशि से बनाई जा रही पार्किं का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका था। शुक्रवार देर शाम भूस्खलन निर्माण कार्य ध्वस्त हो गया है। इससे टैक्सी स्टैंड का मलबा सिरोली सड़क पर जा गिरा। मलबा आ जाने से मार्ग में आवाजाही करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पार्किंग का निर्माण करा रहे ठेकेदार रघुवर राम ने तहसीलदार से संबंधित विभाग से नुकसान का आंकलन कर मुआवजे की मांग की है।