पिथौरागढ़। एक जुलाई से तीन जुलाई तक देहरादून में आयोजित केंद्रीय विद्यालय की जोनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अंशुल और जय ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों का चयन राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
पिथौरागढ़ के अंशुल कलखुड़िया ने अंडर 17 वर्ग और जय जोशी ने अंडर 19 वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। दोनों का चयन अक्तूबर 2024 में दिल्ली में आयोजित होने वाली केंद्रीय विद्यालय की राष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए किया गया है।जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि दोनों बालक वर्तमान में खेल विभाग के अधीन सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे हैं। जिनको प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट प्रशिक्षण दे रहे हैं।