डीडीहाट। भारतीय सेना के शहीद राकेश खोलिया का 16 वां शहादत दिवस शहीद चौक में मनाया गया। इस मौके पर पूर्व सैनिक संगठन ने शहीद राकेश के अदम्य साहस को याद किया गया। डीडीहाट के अंबेडकर वार्ड निवासी पूर्व सैनिक लाल सिंह खोलिया के पुत्र राकेश खोलिया 19 जुलाई 2008 को जम्मू कश्मीर के बारामूला में आंतकी हमले में शहीद हो गए थे। राकेश उस समय सिग्नल कोर में तैनात थे। आंतकी हमले के दौरान राकेश व उसके साथियों ने आंतकियों को मौत के घाट उतार दिया था। शहीद राकेश की याद में डीडीहाट के तहसील चौराहे में शहीद चौक का निर्माण कर राकेश की मूर्ति की स्थापना की गई है। शहीद राकेश के 16वें शहादत दिवस पर पूर्व सैनिक संगठन, एसएसबी, बार एसोसिएशन, डीडीहाट यूथ सोसाइटी ने माल्यार्पण कर शहीद को याद किया। इस मौके पर एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला, उप सेनानी जय प्रकाश, पूर्व सैनिक संगठन के मंडल अध्यक्ष शेर सिंह चुफाल, गोविंद कन्याल, धन सिंह कफलिया, आरएस चौहान, शेर सिंह साही सहित तमाम पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।