पिथौरागढ़।नशा मुक्त देवभूमि मिशन के तहत जनपद पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, साथ ही जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध भांग की खेती को नष्ट करते हुए स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। जिस क्रम में आज थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम ख्वांतड़ी क्षेत्र में लगभग 15 नाली भूमि में अवैध रुप से की जा रही भांग की खेती को नष्ट करते हुए स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा नशे की लत से दूर रहने हेतु जागरुक किया गया। सभी को नशा मुक्ति अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।