पिथौरागढ़। मध्य प्रदेश शैलेंद्र कसेरा द्वारा एक ऑनलाइन माध्यम से नवाचार संबंधित व्याख्यान का आयोजन किया गया । इस व्याख्यान का उद्देश्य पिथौरागढ़ में अनेक विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों में नवाचार की भावना पैदा करना था। व्याख्यान के माध्यम से रटना मना है । पद्धति के आधार पर पिथौरागढ़ के छात्रों को व्याख्यान दिया शिक्षक नवल चंद्र जोशी द्वारा बताया गया। कि बच्चे नवाचार को पूर्ण रूप से वैज्ञानिक मानते हैं। जबकि नवाचार समस्याओं से कैसे आसानी से हम उसे समस्या का हल खोज पाए। इस पर काम करने वाली एक तकनीक होती है। इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है जिसकी अंतिम तिथि 15 सितंबर है और इसके साथ ही डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम इनोवेशन अवार्ड की शुरुआत भी हो चुकी है। जो कक्षा एक से कक्षा 12वीं तक पढ़ रहे छात्रों के लिए यह प्रतियोगिता कराई जाती है । आज के ऑनलाइन माध्यम के कार्यक्रम में कुछ विद्यालय जुड़े हुए थे। जिसमें द एक्सीलेंस फाउंडेशन पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ इसके साथी जीआईसी मूनाकोट जीजीआईसी ऐचोली शामिल थे बच्चों ने नवाचार संबंधी जानकारी प्राप्त की।