पिथौरागढ़। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर गुरिल्लों ने प्रदर्शन कर पूर्वोत्तर राज्यों की तरह सरकारी नौकरी और पेंशन देने की मांग की। सोमवार को गुरिल्ला संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र राम के नेतृत्व में प्रशिक्षित गुरिल्ला सदस्य पिथौरागढ़ देव सिंह मैदान में एकत्र हुए। उन्होंने यहां सरकार के खिलाफ नारे लगाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से पूर्वोत्तर राज्यों की तरह गुरिल्लों को सरकारी नौकरी, 58 वर्ष पूरे कर चुके प्रशिक्षितों को 20 हजार रुपये मासिक पेंशन और जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनके परिजनों को पारिवारिक पेंशन और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की गई। इस मौके पर महामंत्री भुवन सिंह बोरा, जिला उपाध्यक्ष चंद्र मोहन खड़ायत,हरी राम, नरेंद्र सिंह, हेम चंद्र अवस्थी, प्रेम राम, नाथू राम,देवकी देवी, मंजू देवी सहित कई गुरिल्ले मौजूद रहे।