पिथौरागढ़। सोर का प्रसिद्ध मोस्टामानो मेला इस बार छह दिवसीय होगा। सोमवार को मोस्टामानो मेला समिति ने बैठक कर यह निर्णय लिया है। अब तक अमूमन तीन दिन तक ही मेले आयोजित किया जाता रहा है। नगर के मोस्टामानो में समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बिष्ट ने बताया कि इस वर्ष आगामी छह सितंबर को मेले का शुभारंभ होगा। आठ जुलाई को मुख्य मेला होगा। पूर्व की तरह ही मुख्य मेले में विधिवत भगवान मोष्ठा का डोला उठेगा। मेला संयोजक विरेंद्र बोरा ने कहा कि मेले को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। मेले में बाहरी कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा। स्कूली बच्चों के साथ ही स्थानीय और बाहरी कलाकार लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।