पिथौरागढ़।जनपद क्षेत्रान्तर्गत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु एस0पी0 पिथौरागढ़ रेखा यादव ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को बाहरी व्यक्तियों के शत प्रतिशत सत्यापन कराने के सख्त निर्देश दिये हैं । क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ परवेज अली द्वारा अभियान का पर्यवेक्षण किया जा रहा है। जिस क्रम में दिनांक- 21.07.2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया, जिस दौरान बसन्ती देवी, कला जोशी, नवीन चन्द के मकानों में किरायेदार बिना सत्यापन के रहते हुए पाये गए। जिस पर अपर उ0नि0 भुवन आर्या मय टीम द्वारा उक्त मकान मालिकों का पुलिस अधि0 के अन्तर्गत 10-10 हजार रुपये के चालान किये गये तथा भविष्य में अपने किरायेदारों का सत्यापन कराने की सख्त हिदायत दी गई।अपील:- जनपद पुलिस की आम जनता से अपील है कि, किसी भी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने से पहले सम्बन्धित थाने से उसका सत्यापन अवश्य करा लें, अन्यथा सम्बन्धित मकान मालिक/ ठेकेदार के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।