27 मार्च 2024 को थाना थल क्षेत्रान्तर्गत निवासी शिकायतकर्ता रोहित पानू द्वारा पिथौरागढ़ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था कि उसने मालदीव में 4 दिन के टूर के लिये होटल बुक कराने के नाम पर नोयडा उ0प्र0 निवासी एक व्यक्ति के खाते में 1,15,000/- रूपये ट्रान्सफर कर दिये । उक्त कम्पनी द्वारा कोई होटल बुक नही किया तथा शिकायतकर्ता के पैसे भी उसे वापस नही मिले हैं । थाना थल में उक्त व्यक्ति के विरूद्ध धारा 420 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
*एस0पी0 रेखा यादव के आदेशानुसार, सी0ओ0 परवेज अली के पर्यवेक्षण में *उ0नि0 मनोज पाण्डेय प्रभारी एफ0एफ0यू0/ साईबर सैल* के नेतृत्व में फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट पिथौरागढ़ की टीम हे0 का0 अशोक कुमार, का0 आनन्द राणा द्वारा तत्काल उक्त मामलों में जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की गयी तथा टीम के अथक प्रयासों से शिकायतकर्ता को उसकी सम्पूर्ण धनराशि वापस प्राप्त हो गयी । अपने पैंसे वापस पाकर उक्त व्यक्ति द्वारा खुशी जाहिर करते हुए पिथौरागढ पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।