जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्टर सभागार,में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत प्रस्तावित सड़कों के चयन के संबंध में जिला स्तरीय समिति, वित्तीय वर्ष 2024- 25 की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत राज्य के 250 आबादी वाले गांव एवं 1.50 किमी पैदल दूरी वाले गांवो को सड़क मार्ग सुविधा से जोड़ा जाना है। जिसकी कार्य प्रगति जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से ली। बैठका में आरडब्लूडी के अधिशासी अधिकारी विनोद जोशी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया की माननीय मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत माननीय विधायक जी विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ डीडीहाट गंगोलीहाट द्वारा 250 से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम के 6 मोटर मार्ग हेतु प्रस्ताव एवं जनप्रतिनिधियों/ उच्च अधिकारियों से प्राप्त विकास खण्डो से 78 प्रस्तावित मोटर मार्ग की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जो प्रस्ताव मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत प्राप्त हुए हैं उनका एक बार पुनः क्रास चेकिंग करते हुए तत्काल वस्तुस्थिति रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि प्राप्त प्रस्तावों चयन समिति की सहमति के उपरांत बजट की उपलब्धता के लिए शासन को भेजा जा सके। बैठक में जिला विकास अधिकारी राम गोस्वामी, पीएमजीएसवाई एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारियों उपस्थित रहे।