पिथौरागढ़।विगत दिवस पिथौरागढ़ पुलिस ने एक लावारिस शव का अन्तिम संस्कार कर मानवता की मिसाल पेश की है। पुलिस को सूचना मिली कि लिन्ठ्यूड़ा में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति रहता था जिसकी मृत्यु हो गयी है, उक्त मृतक की मां व भाई भी मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं जिस कारण उसका अन्तिम संस्कार करने कोई भी नही आ रहा है । अक्सर समाज में लावारिस शवों की स्थिति पर अनदेखी की जाती है, लेकिन पुलिस के इस कदम से यह साबित होता है कि उत्तराखण्ड पुलिस की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं है। इस तरह की पहल समाज में मानवता और दया के प्रति विश्वास को मजबूत करती है। पुलिस के इस कार्य ने, न केवल मृतक के प्रति सम्मान प्रकट किया, बल्कि यह भी दर्शाया कि पिथौरागढ़ पुलिस हर व्यक्ति की गरिमा का सम्मान करती है।