पिथौरागढ़।पूर्व सैनिक संगठन द्वारा सावन मास के पवित्र सोमवार के दिन शिव मंदिर निराडा पर भजनों का आयोजन किया गया जिस पर पूर्व सैनिकों के साथ-साथ सैनिक परिवारों की मातृ शक्ति द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। आज शिव मंदिर पर आयोजित पूजन कार्यक्रम आयोजित में सभी की सुख समृद्धि की कामना की गई वहीं पूर्व सैनिकों द्वारा बांग्लादेश में पीड़ित हिंदू परिवारों तथा अन्य अल्पसंख्यक समुदाय की रक्षा के साथ-साथ इस हिंसा पर दुखद मृत्यु को प्राप्त लोगों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की गई ।पूर्व सैनिकों ने कहा कि भारत ने हमेशा वसुधैव कुटुंबकम परंपरा को मना है हमें हमेशा अहिंसा का पाठ पढ़ाया गया है अहिंसा को सबसे बड़ा धर्म बताया है, परन्तु धर्म की रक्षा के लिए कहा गया है की *धर्म हिंसा तथैव चः*,अगर अपने धर्म और अपने देश की रक्षा के लिए हथियार भी उठाने पड़े तो उसके लिए भी पूर्व सैनिक सबसे अग्रिम पंक्ति पर खड़े होने के लिए तैयार है । वर्तमान समय में बांग्लादेश पर हिंसा से जिस प्रकार से 1971 पर अवैध तरीके से बांग्लादेशी लोगो द्वारा आने का प्रयास किया गया था पुनः वही स्थितियां बन रही है, ऐसे पर देश की शांति व्यवस्था के लिए बांग्लादेश पर हो रहे अत्याचार को लेकर अगर सैन्य कार्यवाही जरूरी हो तो उसे पर अमल करना चाहिए उसके लिए आज भी देश रक्षा के लिए पूर्व सैनिक आगे आने को तैयार है। आज आयोजित इस कार्यक्रम पर कैप्टन रामदत्त,रमेश सिंह महर,नारायण सोराडी,लक्ष्मण देवपा, ललित सिंह सेना मेडल, विक्रम सिंह सेना मेडल, गिरधर सिंह, शेर सिंह सहित कई पूर्व सैनिक तथा मातृशक्ति उपस्थिति रही।