अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिथौरागढ़ इकाई के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री भारत सरकार तथा क्षेत्रीय संसद अजय टम्टा से परिसर की समस्याओं को लेकर मुलाकात की । ABVP के तिलक राज पाठक ने कहा कि ABVP द्वारा की गई मांगों के पश्चात यह परिसर 2020 में बनाया गया और अब abvp विकसित परिसर के संकल्प की ओर अग्रसर है ! उन्होंने परिसर में असिस्टेन्ट रजिस्ट्रार , नए रोजगार परक कोर्सेज जल्द से जल्द खुलवाने की मांग की , सांसद द्वारा तुरन्त प्रभाव से कुलपति को LSM CAMPUS में विजिट करने तथा समस्याओं के समाधान को लेकर निर्देश दिए । विद्यार्थी परिषद ने परिसर में सांसद निधि से भव्य गेटों तथा भीतर की निम्न हो चुकी सड़क , मार्गों को सुधरवाने की मांग की । उन्होंने जल्द ही इन विषयों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर अभाविप के जिला संयोजक इन्दर बठ्यल , नगर मंत्री दिवस ओझा समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।