पिथौरागढ़।।भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह के अंतर्गत बच्चों ने पोस्टर और नेशनल स्पेस डे क्वीज में प्रतिभाग किया।के एस आर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट के बच्चों ने भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह 12 से 18 अगस्त के अंतर्गत पोस्टर, भाषण और क्वीज में प्रतिभाग किया।विधालय में अंतरिक्ष सप्ताह के कार्यक्रम आयोजित किए गए।कक्षा 11 के पल्लवी रावल, जिया कार्की, आयुष नेगी, ईशा, और कक्षा 10 के हिमानी बोरा, कक्षा 9 से अंशिका धौनी, आदित्य, दीपिका, योगिता, मनजीत, कक्षा 12 से ईशा रावल, श्वेता, विनीत रावल ने चंद्रयान 3, आदित्य एल, विक्रम लैंडर, प्रज्ञान रोवर से सम्बन्धित पोस्टर बनाए।नेशनल डे क्वीज में ईशा, साक्षी, विनीत, नितिन, अमन, पियूष, रोहित, पल्लवी, ईशा, जिया, आयुष, हिमांशु, नीरज, हिमानी, अंशिका, सहित 20 बच्चों ने my govt पोर्टल में ऑनलाइन प्रतिभाग कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया प्रमाण पत्र इसरो के डायरेक्टर एस सोमनाथ के डिजीटल हस्ताक्षर से प्राप्त हुआ।इंडिया स्पेस वीक के कार्यक्रम विधालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय के दिशा निर्देशन में संपन्न हुए।क्वीज के लिए बच्चों के ऑनलाइन ग्रुप बनाकर मार्गदर्शन किया विधालय के प्रधानाचार्य बी सी पाठक सहित समस्त अध्यापकों ने खुशी व्यक्त की है।