हल्द्वानी/पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल्द्वानी में पिथौरागढ़ में स्वीकृत मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया। इससे सीमांत जिले में मेडिकल कालेज का निर्माण शीघ्र शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। पिथौरागढ़ की भाजपा विधायक चंद्रा प्रकाश पंत ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
विधायक चंद्रा पंत ने गुरुवार को हल्द्वानी में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री उत्तराखंड के लिए तमाम बड़ी सौगातें दे गए हैं। पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज का शिलान्यास इस सीमांत जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि 455 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा। कॉलेज निर्माण के लिए शासन से पूर्व में ही 75 करोड़ रुपये की धनराशि जारी हो चुकी है। मेडिकल कालेज बनने से यहां के युवाओं को भी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई की सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही मेडिकल कालेज और बेस अस्पताल बनने से यहां की जनता को बेहतर उपचार की सुविधा मिल सकेगी।