पिथौरागढ़।कुमौड़ की प्रसिद्ध हिलजात्रा (मुखौटा नृत्य पर आधारित) आज उत्साह से मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हिलजात्रा का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। हिलजात्रा को लेकर समिति ने पूरी तैयारी कर ली है। नगर के टकाना स्थित जिला सभागार में डीएम रीना जोशी की अध्यक्षत में हिलजात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक हुई। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी वर्चुअल माध्यम से जनता को संबोधित करेंगे। इसके लिए कार्यक्रम स्थल में एलइडी स्क्रीन, हेलो स्पीकर आदि लगाई गई हैं। हिलजा अगला के दौरान स्कूली बसों से यातायात बाधित न हो इसके लिए कुमौ लेख क्षेत्र के सभी विद्यालयों को आधे दिन बाद अवकाश करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि क्षमता से अधिक लोगों को घरों की छतों पर एकत्रित न होने दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने मेला स्थल पर आने वाले इंट्री स्पॉटो में पुलिस बल की तैनाती करने, बेरीकेडिंग करने, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने को भी कहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार एसडीएम सदर खुशबू पांडेय, नगरपालिका ईओ राजदेव जायसी, मेला समिति के सदस्य व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे