पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा लंदन फोर्ट का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया एवं केएमवीएन के संबंधित अधिकारी से लंदन फोर्ट में चल रही गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली गई।जिलाधिकारी ने केएमवीएन के अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे लंदन फोर्ड में सेल्फी प्वाइंट का निर्माण , लंदन फोर्ट गैलरी में जनपद के दर्शनीय, आध्यात्मिक एवम ऐतिहासिक स्थलों के फोटोफ्रेम लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही के अलावा लंदन फोर्ट में संचालित गतिविधियों का बेहतर ढंग से प्रचार–प्रसार हेतु जनपद की मुख्य मार्गों पर होर्डिंग लगाने, स्थानीय कलाकृतियो की जानकारी पर्यटकों को देने एवं स्थानीय कलाकृति से निर्मित उत्पादों का अलग से स्टॉल लगाने के निर्देश दिए ताकि पर्यटक लंदन फोर्ट के दर्शन करने के साथ स्थानीय कलाकृतियों से निर्मित वस्तुओं को भी अपने साथ ले जा सके। जिलाधिकारी ने फोर्ट परिसर में साफ सफाई के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने टिकट काउंटर पर प्रतिदिन आने वाले पर्यटकों की भी जानकारी ली जिस पर टिकट घर मैं तैनात कर्मचारी द्वारा बताया गया कि लगभग प्रत्येक दिन 100 पर्यटक लंदन फोर्ट घूमने आते हैं जिसके लिए प्रति व्यक्ति ₹20 प्रवेश शुल्क रखी गई है।