मुनस्यारी(पिथौरागढ़)। तीन युवक और दो युवतियों के साथ थर्टीफर्स्ट मनाने खलिया भुजानि गए एक युवक दीपक नेगी पुत्र खीम सिंह नेगी उम्र 24 वर्ष अल्मोड़ा बड़ीबग़ीचा की मौत हो गई।साथियों के अनुसार शनिवार की सुबह 4:30 बजे दीपक को सांस लेने में दिक्कत हुई। जिस पर उनके साथियों ने भुजानि से एक नेपाली युवक की मदद से कंधों पर लादकर सड़क मार्ग बलांति बैंड स्थित खलिया द्वार तक पहुंचाया। प्रातः लगभग 7 बजे दीपक को 108 से हॉस्पिटल लाया जहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मोहसिन रजा ने उसे मृत घोषित कर किया। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल आने से पहले दीपक की मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने पंचनामे की कार्रवाई उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा।थानाध्यक्ष ने बताया कि दीपक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।