पिथौरागढ़। मंजू देवी सिविल जज (सी०डि०) / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ ने बताया है कि मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं जिला जज अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पिथौरागढ़ के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ मंजू देवी द्वारा दिनांक 24 सितंबर, 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज थरकोट पिथौरागढ़ में जागरूकता शिविर आयोजित कर उपस्थित छात्र-छात्राओं को मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य, मानव तस्करी (रोकथाम, देखभाल और पुनर्वास) अधिनियम, 2021 के दुष्प्रभावों, नागरिकों के अधिकार, संवैधानिक अधिकार, नालसा हेल्पलाइन नम्बर 15100 के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा दिनांक 19 सितंबर, 2024 से दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता अभियान के निर्देशों के क्रम में राजकीय इण्टर कालेज थरकोट में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। उक्त जागरूकता शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण सहित लगभग 85 छात्र-छात्राओ द्वारा प्रतिभाग किया गया।