पिथौरागढ़। राशन ढुलान भाड़े का भुगतान न होने पर सस्ता गल्ला विक्रेताओं मेंआक्रोश व्यक्त है। गुरुवार को कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन को आगामी 15 अक्तूबर का समय दिया है। कहा कि अगनिर्धारित समय तक भुगतान नहीं हुआ तो वह अनिश्तकाली हड़ताल पर चले जाएंगे। नगर के जिला पूर्ति कार्यालय परिसर में सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के अध्यक्ष मनो पांडेय के नेतृत्व में विक्रेता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने जोरदारनारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि सीमांत में डोर
स्टैप डिलिवरी व्यवस्था न होने से वह स्वयं के खर्चे पर राशन का
ढुलान करते हैं। जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के अधिकारी भी
इससे अवगत हैं। बावजूद इसके मात्र लाभांस का धन देकर उनका
उत्पीड़न किया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में महासचिव कैला अगला
चंद्र जोशी, नंदा देवी, ललित महर, हरिप्रिया पांडेय, रवी बिष्ट, अनि
जोशी, गणेश सिंह, मनोज कापड़ी, रवी मेहता आदि मौजूद रहे।