पिथौरागढ़। दिनांक 03 फरवरी 2024 को जगत सिंह ने पिथौरागढ़ पुलिस को तहरीर दी थी कि वर्ष 2018 मे मो0 जावेद निवासी कोटवा जि0- गोपालगंज बिहार व उसका एक अन्य साथी कन्हैय्या भगत सिह- पुर्णिमा सिटी – पुर्णिमा बिहार ने उनकी पुत्री को एम्स ऋषिकेश में स्टाफ नर्स के रुप में भर्ती कराने के नाम कुल 625000/- रु0 की ठगी की है तथा पैसे वापस मांगने पर धमकी दी जा रही है । तहरीर के आधार पर थाना थल में धारा 420/467/468/506/120बी भा.द.वि. के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । *पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव* के दिशा निर्देशन में *पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली* के पर्यवेक्षण में अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु *थानाध्यक्ष थल श्री अम्बी राम व एस0ओ0जी0 प्रभारी श्री मनोज पाण्डे* के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम ने टैक्निकल व मैनवल इन्पुट के आधार पर अभियुक्त कन्हैय्या भगत पुत्र गौरी शंकर निवासी चांदनी चौक पूर्णिमा सिटी, जिला पूर्णिमा बिहार, हाल निवासी स्ट्रीट 15 सैक्टर 9बी हल्ला जिला बोकारो, झारखण्ड को दबिश देकर ग्राम हल्ला, (झारखण्ड) से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है ।