पिथौरागढ़। अंतर राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से घर-घर जाकर बुजुर्गों को सम्मानित किया। इस दौरान बजुर्गों का हाल जानकर उनकी दीर्घायु की कामना की गई। सोसायटी के कार्यकर्ता प्रेमा सुतेड़ी और गिरीश ओली ने पिथौरागढ़ नगर और आसपास के गांवों में जाकर बुजुर्गों का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उन्हें फल प्रदान किए। सोसायटी के संस्थापक अजय ओली ने बताया कि बातचीत के दौरान अधिकांश बुजुर्ग जनों ने बताया कि अकेलापन उन्हें बहुत अखरता है। इसलिए उन्होंने कहा कि बच्चों को जब भी समय मिलता है अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ बैठकर जरूर बात करनी चाहिए। सोसायटी की सचिव प्रेमा सुतेरी ने कहा कि सभी को बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए ताकि वह अकेलापन महसूस न करें।