रुद्रपुर। कुमाऊं एसटीएफ टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने उधम सिंह नगर के किच्छा के सीमावर्ती क्षेत्र उत्तर प्रदेश सीमा पर मादक पदार्थ की बड़ी खेप की डिलीवरी देने उत्तराखंड आ रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 370 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पकडी गई हेरोइन की कीमत करीब 37 लाख बताई जा रही है।सीओ एसटीएफ कुमाऊं पूर्णिमा गर्ग व निरीक्षक एमपी सिंह की अगुवाई में गठित टीम ने किच्छा के पुलभट्टा पुलिस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है आरोपी तस्कर के खिलाफ पुलभट्टा पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।बताया जा रहा है कि रविवार शाम एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित ग्राम सतुईया मार्ग पर बाइक सवार संदिग्ध को दबोच उसके पास से मादक पदार्थ को कब्जे में लिया है।एसटीएफ की पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम जाहिद खान निवासी शेरगढ़ जनपद बरेली उत्तर प्रदेश बताया है। आरोपित ने बताया वह पूर्व में भी उत्तराखंड में हेरोइन की आपूर्ति कर चुका है। पुलिस द्वारा आरोपी का अपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है। इसके अलावा मादक पदार्थ को किन लोगों तक सप्लाई की जानी थी इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।