पिथौरागढ़। गंगोत्री गर्बयाल जीजीजीआइसी पिथौरागढ़ में आयोजित जनपद विज्ञान महोत्सव में अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय के मार्गदशन में विधालय की बाल वैज्ञानिक ईशा रावल ने गणितीय मॉडल में सीनियर वर्ग में जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर के लिए चयनित हुई है । बालिका देहरादून में प्रतिभाग करेगी।उनके मार्गदशन में ही विज्ञान प्रश्नोत्तरी क्वीज में विज्ञान क्वीज टीम ने जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है।क्वीज टीम मैं कक्षा 11 के आयुष नेगी, कक्षा 10 के हिमानी बोरा,9 से आदित्य कार्की सम्मलित थे।क्वीज टीम ने इससे पहले ब्लॉक स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था।रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय के मार्गदशन में इससे पहले भी बच्चे राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुके हैं।विधालय पहुंचने बच्चों का स्वागत और अभिनंदन किया गया।विधालय के प्रधानाचार्य बी सी पाठक सहित समस्त अध्यापकों ने बाल वैज्ञानिकों को बधाई दी है।इस अवसर पर प्रधानाचार्य बी सी पाठक, अनिल कुमार, राजेंद्र जोशी, संजय जोशी दीपा बनकोटी , लक्ष्मी दत्त भट्ट, सहित समस्त अध्यापक एवं बच्चे उपस्थित रहे।