पिथौरागढ़। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन जनपद पिथौरागढ़ का अष्टम द्विवार्षिक अधिवेशन 25 अक्टूबर को जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया जाएगा। संगठन के जिला महामंत्री बिजेंद्र लुंठी ने बताया कि संघ संविधान के अनुसार संगठन का कार्यकाल दो वर्ष का होता है, जबकि वर्तमान कार्यकारिणी को अपना कार्यकाल पूरा कर चुकी है, इसलिए 25 अक्टूबर को अधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। लुंठी ने बताया कि सर्वसम्मति से अधिवेशन जिला पंचायत सभागार में किए जाने का निर्णय लिया गया। अधिवेशन की सफलता के लिए शीघ्र एक संयोजक मंडल का गठन करने का निर्णय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली, कनिष्ठ सहायक की शैक्षिक योग्यता स्नातक, करने, मिनिस्ट्रियल संवर्ग को एसीपी का लाभ देने, सभी विभागों में तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को उनके पद के अनुरूप कार्य आवंटित करने, मिनिस्ट्रियल संवर्ग का ग्रेड वेतन उच्चीकृत कर 6600 करने, अभिलेख संरक्षण भत्ता अनुमन्य करने समेत करीब बाइस मांगों पर संघर्ष किया जाएगा।