पिथौरागढ़। विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल फिर खोले जाने की मांग को लेकर एलएसएम कैंपस के छात्र फिर मुखर हो चुके हैं। सोमवार को छात्र नेता नितिन उप्रेती के नेतृत्व में छात्र- छात्राओं ने कैंपस निदेशक के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजकर स्नातक तृतीय सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिए जाने की मांग की। छात्र नेता नितिन ने कहा कि एलएसएम कैंपस में सीमांत जनपद के दूरदराज के क्षेत्रों से छात्र-छात्राएं अध्ययन करने आते हैं। परीक्षा परिणामों में देरी और त्रुटियों के चलते कई छात्र-छात्राएं अभी तक कैंपस में प्रवेश नहीं ले पाए हैं और प्रवेश के लिए बनाया गया समर्थ पोर्टल 20 अक्टूबर को बंद कर दिया गया है। जबकि सीमांत जनपद में उच्च शिक्षा के सीमित अवसर हैं। समर्थ पोर्टल बंद होने से कई छात्र-छात्राओं के सामने उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रहने की स्थिति बनी हुई। उन्हें पूरा वर्ष बर्बाद होने का चिंता सता रही है। नितिन ने कहा कि यदि सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया गया तो छात्र सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे।