पिथौरागढ़ । जनपद मुख्यालय पर मंगलवार को रामलीला मैदान निकट नगर पालिका में जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया। *शिविर में 100 से अधिक समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज की गईं जिनका जिलाधिकारी द्वारा गंभीरता से अवलोकन करते हुए 22 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।* शेष समस्याओं/ शिकायतें को संबंधित विभागों के अधिकारियों को धरातलीय निरीक्षण करने के उपरांत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । उन्होंने कहा कि जो समस्याएं शासन स्तर की है उन्हें शासन स्तर पर भेजा जाए। साथ ही समस्या एवं शिकायतो का समाधान करने के उपरांत संबंधित शिकायतकर्ता को भी अवगत कराये । इस दौरान जिला अधिकारी ने शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं गांव-गांव तक जरूरतमंद अंतिम छोर पर खड़े लाभार्थी तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविर का आयोजन का मकसद एक ही जगह पर आम लोगों की जन समस्याओं को एक मंच मिले व उनका समाधान सरलीकरण, संतुष्टीकरण की तर्ज पर समाधान हो सके । *शिविर में ग्राम गेठियागाड के पुष्कर सिंह ने वर्ष 1992-93 मैं झूलाघाट तालेश्वर मोटर मार्ग कटिंग के दौरान मुआवजा न मिलने की समस्या राखी, जिला अधिकारी ने लगभग 31 वर्ष के मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विवेक सक्सेना को मामले की वस्तुस्थिति की अपडेट उपलब्ध कराते हुए तत्काल समाधान करने के निर्देश शिविर में दिए।* शिविर के दौरान नगर पिथौरागढ़ में महिला शौचालयों की संख्या में कमी तथा शौचालयों में सफाई का अभाव होने के संबंध में आया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर निगम से नगर में कुल महिला शौचायलयों की संख्या तथा उनकी सफाई के बारे में जानकारी ली गई ,जिस पर अधिशासी अधिकारी नगर निगम द्वारा जिला अधिकारी एवं उपस्थित शिकायत कर्ता को अवगत कराया कि नगर में कुल तीन महिला शौचालय हैं जिनकी प्रत्येक 8 घंटे में सफाई की जाती है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर निगम को निर्देशित किया गया कि नगर में महिला शौचायलयों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए तथा शौचालयों में एक सफाई कर्मी की तैनाती की जाए ताकि शौचालय की सफाई समय-समय पर की जा सके।शिविर में एन एच 09 में सड़क चौड़ीकरण के कारण गोगना ग्राम पंचायत में मलवा आने से ग्रामीणों की फसलें नष्ट होने से संबंधित रहा जिस पर जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम पिथौरागढ़ को तत्काल गोगना ग्राम पंचायत में एक टीम भेज कर निरीक्षण करने तथा ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।जिला अस्पताल से बेस अस्पताल तक जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण तथा सड़क पर वाहनों के पास होने लायक स्थान की कमी एवं अत्यधिक गड्ढे होने से संबंधित रहा।जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सड़क पर चौड़ीकरण के दौरान जो मलवा एकत्रित हुआ है उसका तुरंत निस्तारण करने तथा सड़क पर पैचवर्क का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए इसके साथ-साथ सड़क पर प्रत्येक डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर गाड़ियों के पास होने लायक स्थान बनाए जाए।बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आम जनमानस को सरकार की तथा उनके विभाग से संबंधित योजनाओं से अवगत कराया गया ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा स्टॉल के माध्यम से 15 बीपीएल कार्ड ,20 परिवार रजिस्टर व 07 जन्म प्रमाण पत्र शिविर के दौरान जारी किए गए, जिला उद्योग केंद्र द्वारा 25 लोगों तक उद्योग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई, मत्स्य विभाग द्वारा 18 लोगों को मौन पालन संबंधी जानकारी देकर लाभान्वित किया गया, समाज कल्याण विभाग के स्टॉल पर अटल आवास योजना हेतु 02 आवेदन तथा दिव्यांग पेंशन हेतु 01 आवेदन प्राप्त किया गया। कृषि विभाग द्वारा 2890 राशि के कृषि उपकरणों का विक्रय किया गया तथा लगभग 90 लोगों को कृषि से संबंधित अनेक योजनाओं की जानकारी दी गई, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल पर 96 ओपीडी तथा 22 लोगों की काउंसलिंग कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई, पशुपालन विभाग द्वारा दो लोगों को एस एलएम योजना की जानकारी दी गई तथा 26 व्यक्तियों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई, दुग्ध उत्पादन विभाग द्वारा 20 लैक्टोमीटर जार तथा 4 किलो घी का विक्रय किया गया, पर्यटन विभाग द्वारा स्टॉल के माध्यम से 20 लोगों तक पर्यटन से संबंधित योजनाओं की जानकारी साझा की गई, होम्योपैथी चिकित्सा द्वारा 20 लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई वही लीड बैंक द्वारा 28 लोगों को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई।राजस्व विभाग ने आय, जाति व स्थाई निवासी प्रमाण पत्र बनाए, सूचना विभाग द्वारा जन योजनाएं नई पहल, निर्णय फसलों से बदलती प्रदेश की तस्वीर , पुस्तक प्रचार साहित्य का वितरण किया। शिविर का संचालन उप जिला अधिकारी खुशबू आर्य ने किया।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख विण लक्ष्मी गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, परियोजना प्रबंधक आशीष पुनेठा डी आर डी ए , जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, परियोजना अधिकारी रीप प्रतीम भट्ट, तहसीलदार विजय गोस्वामी,अधिशासी अधिकारी नगर निगम पिथौरागढ़ राजदेव जायसी, मुख्य शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ हरक राम कोहली , अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सहायक निदेशक मत्स्य रमेश चलाल, अधिशासी अभियंता एन एच ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजू रावत, दीपक दीपक कुमार जिला समाज कल्याण अधिकारी, महा प्रबंधक उद्योग कविता भगत के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।